बरेली: कैंट थाना क्षेत्र के गांव बरकलीगंज निवासी शहनाज पत्नी हसीन अपने 13 साल के भाई मुन्ना को लेकर कैंट थाने आईं। उन्होंने इंस्पेक्टर बलवीर सिंह को बताया कि पिता उल्हैतापुर निवासी अब्दुल हमीद मजदूरी करते हैं। बड़ा भाई मजदूरी करता है।दूसरा भाई मुन्ना पढ़ाई करना चाहता और सबसे छोटी बहन को भी स्कूल भेजने के लिए कहता है। यह बात उनके पिता को अखर रही है। वह नाबालिग बेटे से मजदूरी कराना चाहता हैं। रविवार रात भी इसी बात पर झगड़ा हुआ। आरोप लगाया कि शराब के नशे में पिता आपा खो बैठे।
उन्होंने मुन्ना को घर में ही पेड़ से बांध दिया। पूरी रात उसकी पिटाई की। इससे मुन्ना के शरीर पर चोटें आई हैं। सुबह मुन्ना अपने को किसी तरह से मुक्त कर बहन के पास पहुंच गया। शहनाज ने आरोप लगाया कि भाई का साथ देने पर उनके पिता ने उन्हें भी गालियां और जान से मारने की धमकी दी है।इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दबिश दी पर वह फरार हो गया। शहनाज का आरोप है कि पिता के लगातार परेशान करने से आहत होकर उसके एक भाई ने कुछ साल पहले ट्रेन से कटकर जान दे दी थी।
Comments are closed.