बच्चे की हत्या कर शव कुएं में फेंका,स्थिति तनावपूर्ण
राष्ट्रीय जजमेंट
लोहरदगा।
झारखंड के लोहरदगा में एक बच्चे की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।मामला जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव का है।
जहां मीर मुहम्मद के पुत्र मीर फारूख ने ओपा गांव के किशोर महली के पुत्र आशीष महली को बड़ी बेरहमी से कुएं में फेंक दिया। जिससे आशीष की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और आरोपी मीर फारुख को हिरासत में ले लिया इसके बाद मीर फारुख की निशानदेही पर कुएं से बच्चे का शव बरामद किया गया।
इस घटना के पीछे की वजह अभी खुलकर सामने नहीं आई है। गांव में किसी भी तनावपूर्ण स्थिति को रोकने को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले तो बच्चे को चॉकलेट देकर अपने साथ ले गया। उसके बाद बड़ी ही बेरहमी से हत्या की घटना को अंजाम दिया।
बच्चे की हत्या की सूचना मिलने के बाद गांव में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई।जिसे देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई।पुलिस की कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।फिलहाल गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।लेकिन पुलिस द्वारा हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है।फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
वहीं थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा का कहना है कि बच्चे की हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है।आरोपी ने पूछताछ में बच्चे की हत्या किए जाने की बात स्वीकार की है।
लेकिन पूरी पूछताछ खत्म होने के बाद ही हत्या के पीछे की वजह साफ हो पाएगी। फिलहाल आपसी विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है।कहा, हम हर एंगल पर जांच कर अग्रेतर कार्रवाई कर रहे हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक आशीष महली हिसरी गांव में अपने मामा नागेंद्र महली के घर में रह रहा था। वो शनिवार को फुटबॉल मैच देखने के लिए गांव के किनारे स्थित मैदान गया था।जहां पर मीर फारुख भी पहुंचा था। उसने बच्चे को चॉकलेट देकर अपने पास बुलाया, इसके बाद उसे गांव से दूर ले गया।
जहां पर उसने आशीष को एक कुएं में फेंक दिया।इसके बाद वहां से आरोपी फरार हो गया।जब काफी देर बाद बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों खोजबीन शुरू की।जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
Comments are closed.