मऊ:शहर कोतवाली के इंटर कॉलेज में बीते स्वतंत्रता दिवस पे आयोजित कार्यक्रम में एक विशेष छात्रों के दल द्वारा सामुहिक नृत्य का मामला तूल पकड़ लिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अजय राय की तहरीर पर प्रिंसिपल और मैनेजर सहित अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।दर्ज मुकदमे के बीते 15 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर के एक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एक छात्रों के दल द्वारा एक नृत्य किया गया था । इस कार्यक्रम में एक विशेष समुदाय के छात्रों द्वारा नकाब पहनकर एक गीत प्रस्तुत किया गया।
इस गीत में साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने वाली बातें कही गई हैं। अपशब्द बोले गए हैं। उधर इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम प्रिंसिपल और मेनेजर और अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच में जुट गई है।घटना के संबंध में कोतवाल शैलेश सिंह ने बताया कि मामले में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अतुल राय के तहरीर के आधार पर कॉलेज के प्रबंधक और प्राचार्य समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.