गोरखपुर: जिले में बांसगांव थाना क्षेत्र के सरबसी में स्थित पेट्रोल पंप पर बृहस्पतिवार को दोपहर जमानत पर छूटे हत्यारोपी प्रतितोष यादव ने साथियों संग हंगामा किया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए भाग गए। पुलिस ने आरोपी प्रतितोष यादव समेत कई लोगों पर हत्या की कोशिश, मारपीट, तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। घायल मैनेजर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।सरबसी गांव में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है।
पुलिस के अनुसार, वहां पर हत्यारोपी प्रतितोष यादव दिन में करीब 11:30 बजे तेल भरवाने आया था। 300 रुपये का तेल डलवाने के बाद रुपये नहीं दे रहा था तो कर्मचारी ने रुपये मांगे। गाली देने पर उसने मैनेजर से बात करने को कहा। इसके बाद आरोपी ने मैनेजर से कहा- मुझे पहचानते नहीं हो, मैं हत्या कर चुका हूं, मुझसे रुपये लोगे तो तुम्हारी भी हत्या कर दूंगा।पिस्टल दिखाने के बाद उसने डंडे से मैनेजर के सिर पर हमला कर दिया। उसका साथी भी डंडा से ताबड़तोड़ वार करने लगा।
जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए।पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में प्रतितोष यादव और उसके साथियों की गुंडई साफ नजर आ रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर तलाश में जुटी है।एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.