श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

बागपत: शहर की स्वर्णकार धर्मशाला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में छठे दिन प्रसिद्ध कथा व्यास ओम 108 श्री मद् भक्ति वेदान्त श्री श्रीधर गोस्वामी महाराज ने भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की मनमोहक, ज्ञानवर्धक, शिक्षाप्रद व मंगलकारी कथा सुनायी। इस अवसर पर भगवान श्री के वामन अवतार और वासुदेव द्वारा कृष्ण को टोकरी में बैठाकर नदी पार कराने की भव्य झांकी निकाली गयी। कथा के अन्त में भगवान के भजनों पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। कथा में टॉफी, बिस्कुट, खिलौने, फलों आदि विभिन्न प्रकार के सामानों की वर्षा की गयी।

प्रसाद वितरित किया गया और अन्त में सभी श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। समाज सेवी प्रकाश चौधरी ने बताया कि महाराज श्री के मुखारविन्द से श्रीमद्भागवत कथा सुनने का अलग ही आनन्द है। बताया कि भयंकर गर्मी के बाबजूद श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए लोगों की संख्या इतनी अधिक है कि कथा स्थल छोटा पड़ गया है। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। समाज सेवी ललित माधव दास गोपाल ने बताया कि प्रतिदिन सांय 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होता है। 18 अगस्त से कथा स्थल पर ही कथा के उपरान्त भंडारे की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है और कथा के समापन दिवस तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

सभी श्रद्धालु बिना किसी चिंता के कथा में आये कथा का श्रवण करें और पुण्य के भागी बने। समाज सेवी अमित चंदौरिया सहित समस्त आयोजनकर्ताओं ने कथा में आने वाले व सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी, गोल्ड़ मेड़लिस्ट व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, विवेक गोयल, ललित शर्मा, अर्पित अग्रवाल, नरेश गुप्ता, सीताराम गुप्ता, गोपाल वर्मा, अमित शर्मा, श्री चौहान, अजय चौहान, विशाल गुप्ता, मोनू वर्मा, कृष्णपाल, रमेश वर्मा, राहुल कुमार, छोटू गौरव, मन्नू शर्मा, आकाश, दीपक सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More