गाजियाबाद: मोदी शुगर मिल परिसर में एक नाला बना हुआ है। मिल परिसर में नाले की सफाई का कार्य चल रहा है। मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी निवासी रमन कुमार, सागर, हरीश, छोटे, संजू, तुषार नाले की सफाई का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि नाला सेफ्टिंग टैंक से निकल रहा था और उसकी काफी समय से सफाई भी नहीं हुई थी।सफाई करते समय रमन व सागर अचानक बेहोश हो गए।
दोनों मजदूरों के बेहोश होने के बाद अन्य मजदूर घबरा गए और चिल्लाते हुए वहां से भागने लगे। चिल्लाने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने दोनों मजदूरों को नाले से बाहर निकालकर मोदीनगर के जीवन अस्पताल में भर्ती कराया। रमन की उम्र 17 साल है और उसने चार दिन पहले ही डयूटी ज्वाईन की थी।दो मजदूरों की हालात खराब होने की सूचना मिलते ही जगतपुरी कॉलोनी के सैकड़ों लोगों के साथ परिजन जीवन अस्पताल पहुंच गए।
परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार बिना सेफ्टी उपकरण के काम करा रहा था। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि एक मजदूर सागर की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालात गम्भीर बनी हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।म्मीद की जा रही है कि मजदूर जल्द ठीक हो जाएंगे। कचरे व सीवरेज में बनने वाली गैस का प्रमुख घटन मीथेन है ,जो उच्च सांद्रता में ज्यादा विषैला हो जाता है।
Comments are closed.