गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मसूरी क्षेत्र के रेस्ट एरिया में हवाई जहाज में बने रेस्त्रां को देखने के दौरान शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बाइक सवार मां-बेटे आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गए। हादसे में बाइक चला रहे विकास (23) पुत्र जयवीर सिंह और पीछे बैठीं उसकी मां मुकेश (47) पत्नी जयवीर सिंह की मौत हो हुई। मां-बेटे मुजफ्फरनगर की नई मंडी इलाके के लाल बाग गांधी कॉलोनी के रहने वाले थे।
एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाइक सवार मां-बेटे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बने रेस्ट एरिया में लगे हवाई जहाज को चलती बाइक से देख रहे थे। ऐसे में उनका ध्यान आगे चल रहे ट्रक की ओर नहीं गया, जिससे ट्रक में उनकी टक्कर हो गई। उनका कहना है कि एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहनों का चलना प्रतिबंधित है। जांच में पता चला है कि बाइक चालक ने हेलमेट पहना था, जबकि उसके पीछे बैठी महिला ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
Comments are closed.