नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए अपने घर से निकले तो उनकी गाड़ी अचानक रुक गई। दरअसल, जैसे ही राहुल गांधी अपने घर से संसद के लिए निकले तभी उनके सामने रास्ते में एक स्कूटी सवार गिर गया। जिसे देखते ही राहुल गांधी फौरन अपनी गाड़ी से उतरे और उस शख्स के पास पहुंचे। उन्होंने उसका हालचाल पूछा। राहुल ने पूछा कि आपको चोट तो नहीं लगी?
जब स्कूटी सवार ने कहा कि वो पूरी तरह ठीक है तो इसके बाद वो कार पर बैठकर संसद के लिए रवाना हो गए।कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “आपको चोट तो नहीं लगी?” रास्ते में जाते समय राहुल गांधी जी ने देखा कि एक स्कूटर चालक बीच सड़क पर गिर गया है। वे गाड़ी रुकवाकर चालक के पास गए और उसका हाल पूछा।
Comments are closed.