चंडीगढ़:मुक्तसर के गांव खोखर में मंगलवार की देर रात को एक बुजुर्ग की गोलियां मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अवतार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग सर्वदमन सिंह (60) निवासी गांव खोखर अपनी कार पर सवार होकर मुक्तसर से गांव खोखर की ओर जा रहे थे। वह गांव वडिंग से खोखर रोड पर पहुंचा ही थे कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक के शरीर पर गोलियों के छह निशान मिले हैं। हमलावर कौन थे और हत्या का कारण क्या है? ये अभी स्पष्ट नहीं है।डीएसपी अवतार सिंह के अनुसार जिस तरह बुजुर्ग की लाश सड़क किनारे पड़ी मिली उससे तो ऐसा ही लग रहा हमलावरों ने पहले बुजुर्ग को कार से बाहर निकाला होगा। इसके बाद गोली मार हत्या की। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। पास स्थित सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.