कंचौसी औरैया: कर्बला की जंग और उसमें मारे गए इमाम हुसैन समेत 72 बलिदानियों की याद में कंचौसी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मातमी जुलूस निकाला। जुलूस में नन्हे बच्चों को सीना पीटते देख बड़ों की आंखें भी नम थीं। कर्बला के रेतीले दर्द को मर्सिया पढ़ने वाली टोली और शिद्दत दे रही थी। ये मंजर शनिवार को निकाले गए मातमी जुलूस का था। झीझक रोड से निकले मातमी जुलूस नगर में भ्रमण कराया गया।
इस्लामिक साल के पहले महीने मोहर्रम में पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की रात को मुस्लिम कौम के लोगों ने ताजिया का जुलूस निकाला। ढोल-ताशों पर मातमी धुनें बजायीं। शहर के अलग-अलग इलाकों से ताजियों को अपने इलाकों से लेकर एक जगह चौक-चौराहे पर सतरंगी ताजियों का रुहानी मिलन हुआ। इस मौके पर तजियादाह अकबर खान, सदस्य एब्राहीन, याशीन, नसीम, असन, कल्लू खान, अमन, अफजल खान, इब्राहिम गोगा, सोनी खान, बाबू खा, पिल्लू खान, अंसार अली, निसार अली,सहित कई मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.