यदि पानी नहीं बचाएंगे तो बच्चे प्यासे रह जाएंगे

राष्ट्रीय जजमेन्ट न्यूज़

रिपोर्ट

औरैया: विकासखंड भाग्यनगर के सभागार परिसर में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना आईईसी कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एफ .एच .टी.सी. हर घर जल योजना को साकार बनाने व पेयजल का रखरखाव , दूषित पेयजल एवं गंदगी से बचाव के बारे में विशेष रूप से प्रकाश डाला गया सहायक जिला परियोजना समन्वयक गिरजा शंकर साहनी ने बतलाया यदि हम मार्च 2024 तक सबको नल से जल देने का लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं तो आने वाले समय में दूषित पेयजल एवं गंदगी से होने वाली बीमारियों पर हमारे स्वास्थ्य बजट 101 अरब डालर की बचत होगी उन्होंने कहा कि हर घर जल योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर पानी दिया जाएगा उसका इस्तेमाल केवल खाना पकाने और पीने के लिए करें अन्य घरेलू कार्यों के लिए उस पानी का इस्तेमाल ना करें।

खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार यादव ने बताया कि पेयजल प्रबंधन को लेकर महिलाओं की भूमिका अग्रणी रहेगी। उन्होंने कहा देश विदेश में अनेक स्थानों पर स्थानों पर पेयजल को लेकर तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अनियंत्रित भूगर्भ जल दोहन उचित प्रबंधन के अभाव में पेयजल की समस्या का असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है इस से बचाव हेतु समाज के सभी वर्गों को इस में अपना योगदान देना होगा। बतलाया पेयजल प्रबंधन में महिलाओं की भूमिका अत्यंत प्रभावी है कार्यदाई संस्था जेपी मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट महाराजगंज के जिला परियोजना समन्वयक पवन कुमार ने बतलाया हर घर जल योजना में लोगों को अंशदान हेतु प्रेरित करने की आवश्यकता है

इस योजना को सफल बनाने के लिए लोगों का जागरूक होना अति आवश्यक है पेयजल एवं गंदगी से हो रही है उन्होंने बतलाया भाग्यनगर विकासखंड की समस्त राजस्व ग्रामों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र दोहरे ने कहा कि सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना लक्ष्य है जिसको 2024 तक पूर्ण किया जाना है। इस योजना को सफल बनाने के लिए प्रत्येक देशवासी को अपना योगदान देना होगा 62% ग्रामीण घरों में हर घर नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो चुकी है इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्रा राज्य प्रशिक्षक राधा राजपूत मनोज कुमार अजय सिंह राठौर हरिराम यादव रिंकू सिंह राठौर इत्यादि उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More