RJ NEWS
गिरिडीह।
मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं और आदिवासी महिलाओं के साथ की गई शर्मनाक घटना के विरोध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार गुरूवार को टावर चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री वीरेन सिंह का पुतला दहन किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया के नेतृत्व में यह पुतला दहन किया गया। मौके पर सतीश केडिया ने बताया कि जिस तरह से लगातार मणिपुर मणिपुर में हिंसा की घटनाएं हो रही है और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना जो आदिवासी महिलाओं के साथ की गई इसके लिए केंद्र सरकार की चुप्पी रहस्यमय है।
उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि अविलंब मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करें और दोषी लोगों को फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय सिन्हा ने बताया कि इस सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। मणिपुर में हो रही घटनाएं शर्मनाक है, आज पूरा देश एक खतरनाक हालत पर खड़ा है ऐसे हालात चिंतनीय हैं।
Comments are closed.