गंजबासोदा:प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 20.06.2023 को गंजबासौदा स्टेशन निकलने के बाद लालपठार के पास ट्रेन नं. 12002 शताब्दी एक्सप्रेस में शरारती तत्व द्वारा पत्थर मारा गया जिससे ट्रेन के सी-1 कोच का विंडो ग्लास टूट गया।
सूचना पर तुरंत आर॰पी॰एफ़॰ गंजबासौदा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन लड़कों को पकडकर उनपर कार्यवाही की गई।चलती ट्रेन पर पत्थर मारने से रेल सम्पत्ति को नुक़सान होने के साथ साथ रेल यात्री की जान को ख़तरा हो सकता है, ऐसा नही करने की सभी आमजनो से आर॰पी॰एफ़॰ की अपील।
Comments are closed.