कानपुर: रविवार रात बिना पैसे के मिठाई न देने पर नशे में धुत दरोगा ने दुकानदार को पीटा।मसवानपुर के रहने वाले राकेश साहू की सराय चौराहे पर बालाजी स्वीट्स नाम से स्वीट हाउस और रेस्टोरेंट है। उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार रात पनकी रोड चौकी में तैनात दरोगा सर्वेंद्र कुमार नशे की हालत में कार से दुकान के बाहर पहुंचे। पहले तो हूटर बजाया। फिर हॉर्न बजाकर उन्हें बुलाया, लेकिन, वह सड़क पर नहीं गए। दुकान के काउंटर पर ही बैठे रहे।उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर दरोगा सर्वेंद्र भड़क गया। गाली-गलौज करते हुए कार से उतरा।
इसके बाद मेरे साथ से मारपीट की। मैंने दरोगा से कहा कि सड़क पर कैसे सामान पहुंचाया जा सकता है…? आपको जो चाहिए यहां आकर बताइए और पेमेंट कीजिए। इसके बाद आपका सामान गाड़ी में पहुंचा दिया जाएगा। इसके बाद दरोगा गुस्से में कार से उतरा। वहां दुकान में आकर भी गोली-गलौज करने लगा।दुकानदार ने कहा कि ग्राहकों के विरोध करने पर भी दरोगा ने गाली देनी बंद नहीं की। इस पर मैंने कंट्रोल रूम फोन कर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस दरोगा को दुकान से लेकर गई। मगर, दुकान में लगे CCTV में दरोगा की एक-एक हरकत कैद हो गई। इतना ही नहीं, दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने मोबाइल से भी दरोगा का वीडियो बना लिया। इसके बाद दुकानदार ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कल्याणपुर थाने की पुलिस हरकत में आई और मामले पर संज्ञान लिया। DCP ने सोमवार सुबह दरोगा का सस्पेंड कर दिया है। शुरुआती जांच में दरोगा पर लगे सभी आरोप सही पाए गए हैं।
Comments are closed.