हरियाणा:झज्जर के नेशनल हाइवे 352 पर गांव कुलाना व माछरौली गांव के बीच एक पानी का टैंकर जुडे़ ट्रैक्टर व कार की टक्कर हो गई।जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के नूरगढ़ ब्रह्माणवास निवासी हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर चंद्रगुप्त पुत्र भोलाराम 69 साल, अपनी पत्नी ओमवती 67 साल व चाची कोशल्या पत्नी केशुराम कार में सवार होकर नशों की बीमारी की दवाई दिलाने के लिए रोहतक के गिरावड़ गांव गया था।
वहां से वापस आते समय जब व माछरौली व कुलाना चौक के बीच पहुंचे तो गलत दिशा से अचानक पानी की टैंकर जुड़ा ट्रैक्टर आ गया और दोनों की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक महिला सड़क पर जा गिरी और चंद्रगुप्त कार में ही फंस गया। राहगीरों की मदद से उन्हे कार से बाहर निकाला गया और सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौका पाकर भागने में कामयाब रहा।
Comments are closed.