बाघपत:जानकारी के अनुसार दर्दनाक हादसा बुधवार रात्रि बड़ौत-छपरौली मार्ग पर कालिंदी कॉलेज के पास हुआ। छपरौली से एक बाइक पर निखिल (20) पुत्र पवन, तासिम पुत्र लियाकत (21) निवासी बदरखा सवार थे। वहीं दूसरी बाइक पर अजय (18) पुत्र हरपाल व जगमोहन पुत्र रिसाल सवार थे। जब ये दोनों कालन्दी कॉलेज के पास पहुंचे तो दोनों बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई।टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार काफी दूर जा गिरे।
वहां से गुजरने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से सभी को सीएचसी पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने तासिम, निखिल व अजय को मृत घोषित कर दिया।बताया गया कि चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल जगमोहन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। वहीं मृतकों परिवारों में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ था। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।युवकों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
Comments are closed.