गाजियाबाद:लोनी ट्रॉनिका सिटी गेट नंबर-एक के पास सड़क पर खड़े होकर सवारी भर रहे ऑटो चालकों को हटाने के लिए कहा तो ऑटो चालकों ने टीएसआई समेत दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। कृष्णपाल सिंह ट्रॉनिका सिटी गेट नंबर-एक के पास अपने हमराह कांस्टेबल सुधीर कुमार के साथ यातायात व्यवस्था में तैनात थे। इस दौरान 10 से 12 ऑटो रोड पर खड़े होकर सवारी भर रहे थे।
यहां कोई ऑटो स्टैंड नहीं है। कृष्णपाल सिंह ने अपने हमराह को भेजकर इन ऑटो चालकों को हटाने के लिए कहा। आरोप है कि ऑटो चालकों ने हटने से इन्कार किया और कांस्टेबल सुधीर कुमार के साथ गाली-गलौज करने लगे। इतना ही नहीं ऑटो चालकों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान टीएसआई भी मौके पर पहुंचे। आरोपी ऑटो चालकों ने उनके साथ भी अभद्रता और गाली-गलौज की।
उन्होंने किसी तरह ऑटो चालकों से अपनी जान बचाई और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले ही सभी ऑटो चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गए।आरोपियों की तलाश की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने ऑटो के नंबर नोट कर लिए थे। इस आधार पर चालकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments are closed.