गाजियाबाद: एलिवेटेड रोड पर थार गाड़ी के बोनट पर केक काटकर जन्मदिन पार्टी मनाते युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें छह युवक नजर आ रहे हैं। काले रंग की टीशर्ट पहना युवक आतिशबाजी वाली कैंडल लगाकर केक काटता नजर आ रहा है जबकि दो-तीन युवक सभी को फोम स्प्रे डालकर खुशी मनाते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में युवकों की जांच और पहचान के लिए डीसीपी ट्रांस हिंडन ने एसीपी इंदिरापुरम को जांच सौंपी है।
वायरल वीडियो 19 सेकेंड का है। इसमें युवक रात के समय लाल रंग की थार गाड़ी के बोनट पर रखकर केक काट रहा है।जश्न मनाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले युवक अर्थला के बताए जा रहे हैं। चर्चा है कि इनमें शामिल एक युवक जिला बदर है। हालांकि, अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वायरल वीडियो अभी तक किस थानाक्षेत्र का है। इसका पता नहीं चला है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि वीडियो सात जून 2022 का है।
Comments are closed.