आगरा: इनर रिंग रोड के तीसरे चरण में अधिग्रहित 42 हेक्टेयर भूमि की वापसी के लिए बुधवार को तीसरे दिन सदर तहसील में किसानों का धरना व अनशन जारी रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से खत लिखा। जमीन वापसी की गुहार लगाई। भूमि नहीं मिलने पर इच्छा मृत्यु की मांग की है।इनर रिंग रोड परियोजना के लिए देवरी, जखौदा सहित चार गांव में भूमि का अधिग्रहण आगरा विकास प्राधिकरण ने 2011 में किया था। 2013 में कुछ किसानों का मुआवजा मिला। जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला वह जमीन वापस मांग रहे हैं।
इसे लेकर छह किसान भूख हड़ताल पर हैं। एक किसान की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।अनशन पर बैठे पांच किसानों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम खून से खत लिखकर नायब तहसीलदार को सौंपा है। किसान नेता श्याम सिंह चाहर का कहना है कि एडीए अधिकारियों की लापरवाही से किसानों को मुआवजा नहीं मिला। 42 हेक्टेयर भूमि का एलाइनमेंट बदल चुका है। इस योजना के लिए भूमि ली गई थी, वो योजना बदल गई। ऐसे में किसानों की बेशकीमती भूमि उन्हें वापस कर दी जाए।
Comments are closed.