दौड़ा दौड़ा कर अपराधियों ने की गोलियों की बौछार,एक की मौत

RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS

राँची।

राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत एदलहातू में टाेंटो चाैक के पास बाइक सवार 4 अपराधियों ने बीती देर शाम एक युवक को बीच सड़क पर दाैड़ाकर आधा दर्जन से ज्यादा गाेलियां मारीं।जिससे उसकी मौके पर ही माैत हाे गई। मृतक का नाम तनवीर आलम उर्फ बिट्टू खान बताया जाता है।जिस समय गोली चल रही थी आसपास लोग भी थे।लोगों को समझ में नहीं आया आखिर युवक भाग रहा उसके पीछे से धांय धांय फायर क्यों की जा है।जब सामने वाला युवक गिर गया तो लोगों को एहसास हुआ कि गोली मारी गई।कुछ ही मिनटों में चारों अपराधी फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम देकर भाग निकला।बिट्‌टू खान टाेंटो चौक का रहने वाला था।वहीं अपराधियाें की पहचान कालू लामा गिराेह के राेहन वर्मा,बीड़ी और अभिषेक मल्लिक के रूप में की गई है, एक अज्ञात है। सभी फरार हैं।

बता दें ये बिट्टू खान वही है जिसने 16 माह पहले माेरहाबादी में कुख्यात अपराधी कालू लामा और लवकुश शर्मा के बीच हुए गैंगवार में रेकी कर घटना में अहम भूमिका निभाई थी।बिट्टू पर आरोप था कि तब बरियातू थाने में हाजिरी देकर निकले कालू लामा की जानकारी बिट्टू ने ही लवकुश गिराेह काे दी थी। इसके बाद माेरहाबादी में कालू लामा की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने रेकी के आराेप में बिट्टू काे जेल भेजा था। 6 माह पहले जमानत पर वह बाहर आया था। फिलहाल जमीन की खरीद-बिक्री का काम कर रहा था।सिटी एसपी शुभांशु जैन ने कहा है कि हत्याकांड में शामिल आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More