हरियाणा: रोहतक में सोनीपत रोड पर भालौठ व आसन गांव के बीच बरातियों की कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर में भालौठ गांव के दो प्रॉपर्टी डीलर 32 वर्षीय दिनेश व 25 वर्षीय अमन की मौत हो गई। अमन की नवंबर माह में शादी होने थी। हादसे के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। आईएमटी थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।भालौठ से पीजीआई पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को गांव के युवक आशीष की बरात खरखौदा गई हुई थी।
रोहतक शहर में प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले अमन व दिनेश भी बरात में गए थे। रात को करीब ढाई बजे दोनों कार से वापस लौट रहे थे। जब वे गांव से पहले निजी स्कूल के पास पहुंचे तो आगे ट्रक चल रहा था, जिसके नीचे कार घुस गई।राहगीरों ने किसी तरह कार से घायलों को निकाला और गंभीर हालत में उन्हें पीजीआई में दाखिल कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिए। आईएमटी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Comments are closed.