मध्य प्रदेश: सतना जिले के मैहर अनुभाग के बदेरा में शासकीय महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण का काम चल रहा है।बदेरा के परसराम मोहल्ले में रहने वाले कई मजदूर इस भवन निर्माण में मजदूरी कर रहे हैं। इन्हीं में बारेलाल यादव का बेटा अनमोल यादव (10) और मुकेश यादव का बेटा शिवम यादव (9) परिसर में खेल रहे थे। खेल-खेल में दोनों बच्चे पानी से भरे गड्ढे के पास चले गए। गड्ढे में उतरते ही एक बालक डूबा और फिर उसे बचाने के लिए उतरा दूसरा भी डूब गया।बच्चों को डूबता देख वहां काम कर रहे मजदूर बचाने दौड़े।
बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला। तब तक उनकी सांस थम चुकी थी। गड्ढा करीब 15 फीट गहरा और 20 फीट चौड़ा है। पुलिस का कहना है कि इस गड्ढे में भरे पानी का उपयोग निर्माण कार्य में हो रहा था। एबीसी कंपनी निर्माण कार्य कर रही है। घटना के बाद आरोप लग रहा है कि निर्माण एजेंसी ने सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं दिया।पुलिस ने पीड़ित परिवार और बाकी मजदूरों के बयान लिए हैं। पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की गई। द्विवेदी ने कहा कि इस घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी संबधित ठेकेदार की है। सुरक्षा मानकों के अभाव में दो मासूमों की मौत हुई है।
Comments are closed.