अलीगढ: तालानगरी से शनिवार रात ड्यूटी कर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को जलाली क्षेत्र में औसाफ अली गांव के ढोला वाला पुल पर पीछे से आ रहे कैंटर ने रौंद दिया।अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव जिरौली हीरासिंह निवासी हेमेंद्र प्रताप सिंह (32) पुत्र महेश चंद तालानगरी की एक फैक्टरी में नौकरी करते थे। शनिवार की रात ड्यूटी कर वह अपने दोस्त शिवकुमार पुत्र दुर्वेश कुमार निवासी लधौआ के साथ बाइक से घर लौट रहे थे।
रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों औसाफअली गांव के ढोला वाला पुल पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे कैंटर ने दोनों को रौंद दिया। इससे हेमेंद्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि शिवकुमार घायल हो गए।गांव के ही राजेश कुमार सिंह ने मृतक की शिनाख्त पड़ोसी गांव हीरासिंह जिरौली के हेमेंद्र के रूप में कर पुलिस और परिवार वालों को खबर दी। पुलिस ने शव का पोस्मार्टम कराया है। मृतक की पत्नी शिवानी व तीन बेटियों रुचिता, सौम्या समेत परिवार वालों का रोकर बुरा हाल था। मृतक के छोटे भाई धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कैंटर चालक के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
Comments are closed.