उन्नाव:5 साल पहले जब पत्रकार भाई स्व. रणविजय सिंह की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हुई तो 5 नाबालिग छोटे बच्चों की परवरिश का जिम्मा कैंसर पीड़ित रणविजय जी की पत्नी व बुजुर्ग माँ पर आ गई। परिवार की माली हालात मुखिया के आकस्मिक खत्म हो जाने के कारण काफी बिगड़ गयी। ऐसी विकट परिस्थिति में पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने आगे बढ़ते हुए पत्रकार भाई के बच्चों की उचित शिक्षा के अलावा घर की सब जरूरतों का सम्मान अनवरत 5 साल से कमी नही होने दिया।
पत्रकार भाई स्व. रणविजय सिंह की पत्नी का भी देहांत होने के बाद अनाथ हो चुके बच्चों में आज बड़ी बेटी का विवाह सम्पन्न हुआ। अन्नू दीदी ने हलवाई, जरुरत का उपहार के रूप में सामान, गेस्ट हॉउस की व्यवस्था आदि का इंतज़ाम कर कन्या की शादी में योगदान किया। आज परिवार से मिलकर रणविजय भाई की बेटी को आशीर्वाद देने घर पहुंची।
Comments are closed.