हरियाणा: अंबाला में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नया रूप देखने को मिला। राहुल गांधी अचानक से मंगलवार को अंबाला में ट्रक में बैठकर आ गए। उन्होंने ट्रक को अंबाला सिटी के श्री मंजी साहब गुरुद्वारे पर रुकवाया। फिर गुरुद्वारे में माथा टेका। इसके बाद उन्होंने कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भी बात की और फिर ट्रक में सवार होकर हिमाचल प्रदेश चले गये।
हालांकि राहुल गांधी ने अचानक से ट्रक में आने का कारण साझा नहीं किया। गौरतलब है कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी पिछले कुछ समय से अलग प्रकार की राजनीति कर रहे हैं जिसके तहत पहले पदयात्रा निकाली गई फिर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया गया।चंडीगढ कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी इस देश आम लोगों की बात सुनना चाहते हैं।
उनको ऐसा करते देख मौजूद लोग में एक विश्वास सा झलकता है कि कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है। कोई तो है जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की क़ुर्बानी देने को तैयार है। कोई तो है जो नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है। शर्मा ने कहा कि धीरे धीरे यह एहसास हो रहा है कि यह देश चाहता है अमन और मोहब्बत के रास्ते परचलने लगा है।
Comments are closed.