अलीगढ़: जिले के थाना पिसावा क्षेत्र के गांव डेटा खुर्द में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर वृद्धा की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटना के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर जांच करने के साथ अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुट गई है।गांव डेटा खुर्द निवासी 72 वर्षीय भगवती देवी का बड़ा बेटा दिल्ली में कारोबार करता है। वहीं,छोटे बेटे की कुछ दिन पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके चलते भगवती देवी गांव में अकेली रहती हैं।
बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने भगवती देवी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। गुरुवार सुबह भगवती देवी के घर का दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीण छत के रास्ते घर में घुसे। उन्होंने चारपाई पर भगवती देवी का शव देखा। वहीं मृतका के कानों से कुंडल गायब मिले। सूचना पर सीओ खैर आर. के. सिसोदया थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के बेटे बबलू की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Comments are closed.