शिवहर: इस जानकारी से अवगत करा दिया जाए सुगिया कटसरी परदेशिया पथ का निर्माण कार्य नही होने के कारण ग्रामीणों ने किया सड़क जाम,से आवागमन हुआ ठप बता दिया जाए बांस बल्ला से घेरकर आवागमन को किया ठप, पिछले एक साल से सड़क का निर्माण कार्य नही होने है नाराज है ग्रामीण, वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े ग्रामीण, शाहपुर चौक के पास सड़क जाम.वही इस संदर्भ मे बता दिया जाए जिले में कई सड़कों का काम पिछले काफी दिनों से बाधित है, शिवहर बीआरसी रोड हो या सुगिया परदेसिया रोड लगातार लोगों द्वारा सड़क जाम कर सड़क निर्माण की मांग की जाती है
सड़क जाम की सूचना पर अधिकारी जाते हैं और अपना कोरम पूरा करते हुए जल्द निर्माण शुरू होने की बात कह कर सड़क जाम हटवा देते हैं, लेकिन जल्द निर्माण कब शुरू होगा इसका कोई समय सीमा तय नहीं होता है, ऐसा लगता है कि शिवहर जिले में विकास की पहिया थम सी गई है, जिले में मनरेगा का भी हाल बेहाल है, पिछले दिनों बिहार सरकार द्वारा जारी रैंकिंग में नीचे से स्थान शिवहर जिला को मिला है, वहीं कई ऐसे कर्मी है जो मनरेगा योजना का काम डीआरडीए में वर्षो से देख रहे हैं ,उनके इर्द-गिर्द ही सारा मनरेगा घूमता रहता है, अधिकारियों की ऐसी क्या मजबूरी है जो ऐसे कर्मियों को हटाने में संकोच करते हैं।
Comments are closed.