फतेहपुर: जहानाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो को टक्कर मारी दी। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर घायल हैं। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। अभी मरने वालों की शिनाख्त नहीं हुई है। हादसा जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास हुआ हैऑटो घाटमपुर से आ रहा था। ऑटो में करीब 12 लोग सवार थे।
तभी सामने से आ रहे टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में महिला-पुरुष और बच्चों सहित 8 की मौत हुई है।घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोगों और राहगीरों ने दौड़कर घायलों को मौके से उठाया। फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भिजवाया। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो सवार लोग छिटककर सड़क पर गिर गए। ऑटो के भी परखच्चे उड़ गए।
Comments are closed.