हरिद्वार: होली गंगेश स्कूल के इंटरमीडिएट के छात्र जीशान अली सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ ही माता-पिता का नाम रोशन किया है छात्र की सफलता पर माता-पिता एवं शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है छात्र के पिता रियाज अंसारी रोशनाबाद कचहरी मैं एक अधिवक्ता है मेधावी छात्र के पिता रियाज अंसारी का कहना है कि जिसान बचपन से ही मेघ भी रहा है और उसका अधिकतर समय पढ़ाई में ही व्यतीत हुआ होनहार बेटी की सफलता पर उनके शुभचिंतक उनके आवास पर पहुंचकर बेटे जीशान अली को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं
वही छात्र की माता ने बताया कि जिसान खेल के साथ साथ ही पढ़ाई में विशेष रूचि रखता है एहसान अंसारी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही अपने गुरुजनों को दिया है आपको बता दें कि जीशान अली बड़ा होकर सिविल सर्विस करके आईएएस बनना चाहता है इस अवसर पर गाड़ोवाली गांव के प्रधान प्रतिनिधि नफीस अंसारी उपप्रधान याकूब अंसारी अजीमुद्दीन अंसारी इदरीश अंसारी इसके साथ रियाज अली एडवोकेट के गांव गाड़ोवाली स्थित घर पहुंचे और मेघावी छात्र जीशान अली के उज्जवल भविष्य के लिए मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
Comments are closed.