आगरा: एक तरफ जहां सीएमओ सीएचसी और पीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी मौजूदगी में महिला स्वास्थ्यकर्मी फिल्मी गानों पर नृत्य कर रही हैं और सीएमओ तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं।एक तरफ जहां जिले के अधिकारी कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं। सभी कर्मचारी पसीना बहा रहे हैं, वहीं जनपद मैनपुरी के स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी अपनी स्वास्थ्य कर्मचारी महिलाओं से डांस करा कर तालियां बजाने में मस्त हैं।
मामले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।जनपद मैनपुरी में तैनात स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ का 31 तारीख को विभाग में कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिसके चलते उनके कुछ चाहने वालों ने उन्हें खुश करने के लिए जश्न का आयोजन किया था। बेशर्मी की हद तो तब पार हो गई कि एक अस्पताल में पहुंचने पर उनके लिए इस तरह जश्न की तैयारियां हुईं कि जैसे वह इंद्रलोक के राजा हों और उनके सामने अप्सराएं नृत्य के लिए आ रही हों।
सीएमओ मैनपुरी की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई और मामले का वीडियो वायरल हो गया। जनपद के लोग व अन्य संगठन के लोग महिला मंडल इस मामले को लेकर काफी नाराज हैं साथ ही सीएमओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही उन्हें जेल भिजवाने के साथ तत्काल उन्हें निलंबित कराए जाने की मांग उठने लगी है।
Comments are closed.