गाजियाबाद: पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी युवा कार या बाइक पर स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब कार की डिग्गी में बैठकर स्टंट करने का तीन युवतियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और कार को ट्रेस करने में जुटी हुई है। 23 सेकेंड के वायरल वीडियो में तीन युवतियां कार की डिग्गी में बैठी नजर आ रही हैं, जो डिग्गी को हाथ से पकड़े हुए हैं। उस कार के पीछे चल रही दूसरी कार में सवार कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस से इस संबंध में जानकारी की गई तो पुलिस ने बताया वीडियो सात मई का है। एसीपी वेव सिटी रवि कुमार सिंह का कहना है वीडियो की जांच की जा रही है। ट्रेस होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.