गोरखपुर: नगर निकाय गोरखपुर के लिए सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में जहां भाजपा प्रत्याशी मंगलेश 26 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं वहीं पार्षद में भी बीजेपी उम्मीदवार आगे हैं। करीब 40वार्ड के पार्षद पद के नतीजे आ गए हैं। सपा दूसरे नंबर पर तो निर्दल उम्मीदवारों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। माना जा रहा है की भाजपा बोर्ड बनाने के लिए जरूरी आंकड़े को छू सकती है। मेयर के लिए करीब 34 राउंड की गिनती होनी है।
इसी तरह वार्ड नंबर 61 से सपा प्रत्याशी सहाब अंसारी, वार्ड 63 से सपा के मोहम्मद दिलशाद, बेतियाहाता वार्ड से विश्वजीत त्रिपाठी, वार्ड 23 से सपा के चंद्रभान, वार्ड 44से बिजेंद्र अग्रहरि, वार्ड 49 से सबीहा खातून, 28 से रमेश यादव जीत चुके हैं। इसी तरह कांग्रेस से वार्ड 64 से अजय यादव, निर्दल से छठी लाल, वार्ड 62 से निर्दल समद गुफरान, वार्ड 30 से बसपा की शबीना, वार्ड 10से संतोष चौहान जीन चुकी है। दूसरे चरण में बाकी 40 वार्ड की गिनती शुरू होने जा रही है।
Comments are closed.