कंचौसी औरैया: दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित कंचौसी पूर्वी क्रॉसिंग संख्या 5 सी रेल ट्रेक अप और डाउन मरम्मत होने के कारण कंचौसी रेलवे क्रासिंग 9 मई सुबह 6 बजे से 11 मई शाम 6बजे तक तीन दिनों के लिए दिन में बंद रहेगी जबकि क्रासिंग को शाम 6 बजे के बाद रात्रि में आवागमन के लिए खोला जाएगा। सभी तरह के वाहन आवागमन के लिए बंद रहेंगे।
जिसकी सूचना रेलवे के वरिष्ठ आधिकारियो ने दोनो जिलों के जिला प्रशासन के साथ साथ क्रासिंग पर नोटिस चस्पा कर आम लोगो को अवगत कराया जा रहा है। इस कारण कंचौसी फाटक पर लगने वाले जाम से तीन दिन नगर के लोगो को कुछ राहत जरूर मिलेगी लेकिन वाहन सवारों को तीन दिन 5 से दस किलो मीटर का चक्कर काटकर औरैया , रसूलाबाद, बेला, सहायल आदि जगहों पर आने जाने के लिए बिझाई अंडरपाठ, परजनी क्रासिंग से निकलना होगा।
Comments are closed.