गिरिडीह: जिले में बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ाचांच जंगल में पेड़ से बंधा हुआ एक महिला का शव गत 28 अप्रैल को मिला था। इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने कांड में संलिप्त 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।कांड के संबंध में बताया जाता है कि मृतक महिला कुंती देवी पत्नी राजेंद्र शाह निवासी ग्राम जरमूने थाना बगोदर का अवैध संबंध पिछले तीन-चार साल से जरमूने गांव निवासी भुनेश्वर साव के साथ था।अवैध संबंध के कारण भुनेश्वर साहू की पत्नी, पुत्र और भगीना के द्वारा महिला की हत्या करने की साजिश रची गई।
जिसे लेकर बगोदर निवासी प्रेम कुमार के माध्यम से अजय कुमार को तीन लाख रुपए की सुपारी दी गई। जिसके बाद अजय ने अपने सहयोगी मीना देवी, सूरज कुमार, रितिक कुमार, मुकेश कुमार और रंजन कुमार के सहयोग से महिला को योजनाबद्ध तरीके से मारुति ओमनी में बगोदर से बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया था।इसके साथ ही वे लोग उसे बूढ़ाचांच जंगल में ले जाकर बेरहमी से मारपीट करने के पश्चात उसकी गला दबाकर एवं कपड़े से गला घोट कर हत्या कर दी थी।
हत्या करने के पश्चात ताकि शव की पहचान ना हो इसलिए उसके चेहरे को विकृत कर दिया गया था। इससे पहले उसके द्वारा पहने गए आभूषण को निकाल लिया गया था।गिरफ्तार अभियुक्तों में मीना देवी पत्नी नीलकंठ महतो कुलगो थाना डुमरी,बसंती देवी पत्नी भुनेश्वर साव,ग्राम जरमूने,बगोदर,मुकेश साव पुत्र लखन साव,ग्राम रोशनाटुंडा,निमियाघाट,प्रेम कुमार पुत्र संतोष कुमार महतो,ग्राम बसरिया,थाना बिश्नुगढ़, हरिओम रविशंकर पुत्र भुनेश्वर साव,ग्राम जरमूने थाना बगोदर सहित एक अन्य अल्पव्यस्क बालक शामिल हैं।
वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रयुक्त ब्लू रंग की मारुति ओमनी वैन, काले रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल, मृतका के पायल एवं एक जोड़ा बिछिया,सुपारी के दिए हुए तेरह हजार रुपए नकद ओप्पो कंपनी का मोबाइल मीना देवी का हरे रंग का साड़ी हरे रंग की ब्लाउज एवं लाल ब्लू रंग बरामद कर लिया।पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.