जम्मू कश्मीर के महामहिम राज्यपाल मनोज सिन्हा आज अपने निजी कार्यक्रम के दौरान देवघर पहुंचे देवघर हवाई अड्डे पर इन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।उसके बाद देवघर परिसदन में कुछ देर विश्राम करने के बाद महामहिम राज्यपाल मनोज सिन्हा अपने पूरे परिवार के साथ देवघर बाबा मंदिर पहुंचे। जहां पुरोहितों ने विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण कर संकल्प कराया और बाबा भोलेनाथ के गर्भ गृह में महामहिम ने पूरे परिवार के साथ बाबा भोलेनाथ के दर्शन और पूजन किया।
इस बीच देवघर बाबा मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी। मौके पर देवघर एसडीओ सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। हालांकि महामहिम ने पूजा के बाद मीडियाकर्मियों से बात नहीं की। गौरतलब है कि महामहिम राज्यपाल मनोज सिन्हा अपने दो दिवसीय निजी कार्यक्रम में शरीक होने देवघर पहुंचे।
Comments are closed.