शिवहर:अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद के द्वारा बीआरसी रोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बबलू कुमार भी मौजूद थे।बीआरसी रोड के निर्माण के लिए दिनांक 01.05.2023 को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मुख्य पथ को जाम किया गया था। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि रोड को मोटरेबल बनाने के लिए संवेदक द्वारा दो स्थानों पर स्टोन चिप्स डाला गया है।एसडीएम अफाक अहमद ने बताया है कि संवेदक द्वारा धीमा काम किए जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की गई।दूरभाष पर कनीय अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल को कार्य में तेजी लाने एवं रोड को शीघ्र मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया गया।
Comments are closed.