दिल्ली:जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों को दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं का समर्थन मिल गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी की आर्ट फैकल्टी के परिसर के बाहर मार्च निकालने वाली कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं दूसरी तरफ छात्राओं ने पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है।जानकारी के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने पहलावानों के समर्थन में एक मार्च निकाला था। मार्च निकाल रहीं छात्राओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
इस दौरान कई छात्राओं को चोटें आई हैं। कई छात्राओं के कपड़े भी फट गए। बीते 11 दिनों से पहलवानों का धरना जारी है।दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुई घटना को लेकर पहलवानों ने कड़ी निंदा की है। साक्षी मलिक ने कहा कि डीयू की छात्राओं ने पहलवानों के समर्थन में एक मार्च निकाला। पुलिस आरोपी को पकड़ने के बजाय लोगों को पकड़ रही है। जो हमारे समर्थन में आ रहे हैं।
साक्षी के अलावा बजरंग पुनिया ने भी इस घटना को बहुत ही शर्मनाक बताया है। खिलाड़ियों का कहना है कि अगर हम जंतर मंतर पर सुरक्षित नहीं है तो कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। हम अपना धरना बहुत ही शांति के साथ दे रहे हैं। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा भी पहलवानों से मिलने के लिए जंतर मंतर पहुंचीं। पहलवानों ने साफ कहा है कि बृजभूषण के जेल जाने तक हमारा धरना जारी रहेगा।
Comments are closed.