कानपुर: नवाबगंज के ख्यौरा में पेट पर सुसाइड नोट लिखकर शुभम (27) ने फंदे से लटककर जान दे दी। मंगलवार सुबह उसका शव पंखे के कुंडे में साड़ी के सहारे लटकता मिला। थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि शुभम दो भाइयों में बड़ा था। उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। उसकी पांच महीने की बेटी है।परिजनों ने बताया वह होटल में काम करता था। देर रात घर आता था और देर तक सोता था। वह देर रात नशे की हालत में घर आया और कमरे में चला गया।
सोमवार शाम तक वह बाहर नहीं निकला तब परिजनों ने रोशनदान से झांका तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने जब मृतक की तलाशी ली तो उसके पेट पर सुसाइड नोट लिखा मिला। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी, साले और ससुर को ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। परिजनों के अनुसार उसकी पत्नी होली पर मायके गई थी तबसे लौटी नहीं। नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया परिजनों ने किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.