मध्यप्रदेश:धार जिले में सरदारपुर में एक महिला अपनी तीन बेटियों के साथ कुएं में कूद गई। इससे तीनों बालिकाओं की मौत हो गई है। पुलिस ने तीनों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। देर रात तक मां के शव का पता नहीं चला। ग्रामीणों का कहना है कि मां भी कुएं में कूदी है।सरदारपुर धार जिले में स्थित है। कुएं से तीन शव निकलने की खबर के बाद पुलिस और प्रशासन में भी हडक़ंप है।
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और अफसरों की टीम पहुंची तो नजारा देखकर दंग रह गई। तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी। उनकी मां का भी कोई पता नहीं चल रहा था। मामला धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत श्यामपुरा ठाकुर का है।सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना के मुताबिक ग्रामीणों की सूचना पर कुएं से तीन बच्चों को निकाला गया है। मां की तलाश की जा रही है। मृत बच्चों की मां का नाम रंजना पति जीवन, उम्र-32 साल बताई जाती है। जिन बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हुई उनके नाम अमृता उम्र 6 साल, ज्योति उम्र-4 साल और प्रीति उम्र-2 साल बताई जा रही है।
Comments are closed.