आगरा: कलयुगी बेटों ने पिता के साथ मिलकर मां को पीट-पीटकर घर से निकाल दिया।घटना जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बिचपुरी कस्बा की है। यहां हुकुम सिंह पत्नी वीरमती व परिवार के साथ रहता है। सोमवार को हुकुम सिंह व उसके बेटों ने वीरमती पर घर बेचने का दबाव बनाया। घर बेचने से इन्कार करने पर पति और बेटों ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह कस्बा में ही रहने वाली अपनी बेटी राजवती के घर रहने आ गई।
मामले में पीड़िता ने पति और बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इससे क्षुब्ध होकर मंगलवार शाम सात बजे भाइयों ने लाठी-डंडों के साथ बहन के घर पर हमला बोल दिया। उन्होंने बहन राजवती और भांजे अर्जुन को जमकर पीटा। मारपीट में दोनों लहूलुहान हो गए। इसमें अर्जुन के सिर व राजवती के हाथ में चोट आ गई। चौकी इंचार्ज बिचपुरी अमित कुमार का कहना है कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.