अलीगढ़: अकराबाद थाना क्षेत्र में मासूम के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। मासूम अपने घर के बाहर खेल रहा था, इसी दौरान गांव का ही एक नाबालिग लड़का उसे अपने साथ लेकर गया। जिसके बाद उसने बच्चे के साथ गलत हरकत की।घटना के समय बच्चे के माता पिता खेत पर काम करने गए थे। शाम को जब बच्चे के माता-पिता वापस लौटे तो बच्चा डरा सहमा था। जिसके बाद बच्चे की मां ने उसे बात पूछी तो उसने रो-रो कर सारी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मंगलवार को थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद अकराबाद पुलिस ने मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और उसका मेडिकल कराया जा रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को हिरासत मे ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।इंस्पेक्टर अकराबाद एमपी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया है। आरोपी भी नाबालिग है, इसलिए उसे न्यायालय में पेश करके बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। मामले की जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
Comments are closed.