फेसबुक से एक महिला पर प्यार का ऐसा परवान चढ़ा कि वह अपने पति और पांच साल के अपने बेटे को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने को तैयार हो गई।मामला जब तूल पकड़ा तो पुलिस पति, पत्नी और प्रेमी को थाना ले गयी और परिजनों को सूचना दे दिया।मामला झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा की है। जानकारी के अनुसार पश्चिम सिंहभूम के छोटानागरा के सैलाई निवासी दिनेश आईंद की पत्नी चांदनी आईंद शादीशुदा है।शादी के बाद दोनों को एक 5 साल का बच्चा भी है। लेकिन फेसबुक पर चाईबासा बड़ी बाजार स्थित मस्जिद मोहल्ला के युवक
रिहान खान से उसे प्यार हो गया।वहीं डेढ़ महीने के फेसबुक पर प्यार का परवान ऐसा चढ़ा कि दोनों मिलने को बेचैन हो गए। जिस कारण उन्होंने ईद का दिन चुना और शनिवार को दोनों एक दूसरे से मिलने को चक्रधरपुर पहुंचे। बता दें कि चांदनी आईंद जेएसएलपीएस में काम करती है। जबकि पति दिनेश आईंद सोनुआ में रहकर टोटो चलाता है। रिहान से मुलाकात के लिए चांदनी आईंद सोनुआ से चक्रधरपुर पहुंची थी। जबकि रिहान चाईबासा से पहुंचा था।चक्रधरपुर के चेकनामा के समीप किसी घर में दोनो प्रेमी युगल मिल रहे थे।
जिसकी खबर पति को होने के बाद बाद उसका पति उसके घर पहुंच गया। लेकिन चांदनी की हरकत से पति दिनेश आईंद को पहले से ही शक था, जिस कारण वह उसका पीछा करते हुए चक्रधरपुर पहुंचा तो उन्हें गैर मर्द से भेंट करते देख हंगामा किया।इस दौरान उन्होंने पत्नी चांदनी आईंद की पीटाई कर दी। बाद में पत्नी को लेकर जा रहा था तभी पत्नी ने पति के खिलाफ बगावत कर दिया और पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
जिसके बाद वन विभाग चेक नाका स्थित वन विभाग के कार्यालय में दो घंटे तक दोनो का हाई ड्रामा चला।इस बीच मौका देख रिहान खान फरार हो गया। बाद में स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी महिला को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह प्रेमी रिहान खान के साथ रहने की जिद्द पर अड़ी रही। फिर पुलिस दोनों पति पत्नी को चक्रधरपुर थाना ले गयी। फिर फोन करते हुए रिहान खान को बुलाया।इधर रिहान ने चांदनी को रखने से साफ इनकार कर दिया, वहीं महिला पर लूज कैरेक्टर का आरोप भी लगाया।फिलहाल पुलिस पति पत्नी और प्रेमी के परिजनों को थाना बुलाया गया था।
Comments are closed.