गाजियाबाद: बुलंदशहर में बच्चे को काटने वाले पालतू पिटबुल कुत्ते को परिजनों ने पीटकर मार डाला। वह लगातार लोगों पर हमला कर रहा था। वहीं, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के बाद परिजन जख्मी बच्चे को घर ले आए। अब उसकी हालत ठीक है।गुलावठी क्षेत्र के गांव फकाना निवासी योगेंद्र सिंह ने पिटबुल कुत्ते को पाला हुआ था। बुधवार दोपहर उनके 12 वर्षीय बेटे करन पर पिटबुल ने हमला कर दिया था। काटने से बच्चे के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए।उसका दिल्ली के सफरदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस घटना के बाद से परिवार के सदस्य सहम गए। बृहस्पतिवार को कुत्ते को खेत पर ले गए। वह उग्र होने पर उसे पीटकर मार डाला। कुत्ते के मालिक एवं घायल बच्चे के पिता योगेंद्र सिंह ने बताया कि तीन साल पहले तीन हजार रुपये में पिटबुल नस्ल का पिल्ला ले आए थे। अभी तक वह परिवार के सदस्यों के संग वह मस्ती करता रहता था। बुधवार को पता नहीं अचानक क्या हुआ कि उसे बेटे पर हमला कर दिया।मामला संज्ञान में है। ऐसे प्रजाति के कुत्ते नहीं पालने चाहिए। सरकारी पशु चिकित्सालय में पिटबुल के इलाज पर रोक लगाई जाएगी। जिससे लोग इसका पंजीकरण करवा सकें।
Comments are closed.