मध्यप्रदेश: सीहोर में बड़ा हादसा हो गया। लोडिंग वाहन पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। 12 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। सभी एक ही परिवार के बताए गए हैं। सभी लोग भोपाल के गुनगा से नर्मदापुरम जा रहे थे।जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार दोपहर औबे दुल्लागंज-सलकनपुर हाईवे पर हुआ।
बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के लोग लोडिंग में सवार होकर भोपाल के गुनगा से नर्मदापुरम जा रहे थे। बुधनी देलवाड़ी घाट पर लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर रेहटी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को पास के ही अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। गंभीर रूप से घायलों को भोपाल रेफर किया गया है।
Comments are closed.