दिल्ली: निहाल विहार इलाके में अपने परिवार वालों से मिलने से रोकने पर एक युवक ने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।मृतका की पहचान सुनीता (30) के रूप में हुई है। वह अपने पति जगदीश, दो बेटे और एक बेटी के साथ कमरुद्दीन नगर में रहती थी। रविवार शाम 5.37 बजे पुलिस को बिरजू ने फोन कर बताया कि उसकी बहन सुनीता को चाकू मार दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस सुमित ढाका वाटर प्लांट के पास पहुंची।
परिवार वाले घायल महिला को पास के अस्पताल लेकर गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्यों से पूछताछ में पता चला कि परिवार मूलत: बिहार के पटना का रहने वाला है। 15 साल पहले जगदीश की शादी सुनीता से हुई थी। जगदीश के परिवार वाले मुंडका इलाके में रहते हैं। रविवार को जगदीश अपने परिवार वालों से मिलने के लिए जाना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी उसे वहां जाने से रोक रही थी।
इस बात को लेकर दंपति के बीच झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि जगदीश ने सब्जी काटने वाले चाकू से सुनीता पर हमला कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जगदीश के ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही उसकी बिहार भागने की आशंका को देखते हुए एक टीम को पटना रवाना कर दी है।
Comments are closed.