बिहार मे शराबबंदी और शराब का अवैध कारोबार विकास की रफ्तार को बड़े पैमाने पे प्रभावीत कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार के दिन नगर थाना क्षेत्र के महुअरिया गांव में उत्पाद विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई, 15 लाख की शराब के साथ शराब माफिया को किया गिरफ्तार।
उक्त उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर शिवहर उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी अभियान चलाकर 75 कार्टन शराब किया बरामद, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई से जिला में मचा हड़कंप।
इस बारे मे बता दिया जाए शराबबंदी के लागू हुए छह साल से ज़्यादा वक़्त हो चुका है,भले ही सरकारी एजेंसियों का क़ानून को सख़्ती से लागू करने का दावा हो इसके लिए सीमा पर चौकसी, अवैध ठिकानों पर छापेमारी सबकुछ हो रहा है और क़ानून तोड़ने के आरोप में लोगों पर मुक़दमा और उनकी गिरफ़्तारी तक हो रही है. लेकिन इसके बावज़ूद शराबबंदी क़ानून को तोड़ने के मामले कम नहीं हो रहे हैं ऐसा हम नहीं ये रिपोर्ट बता रही है।
इस संदर्भ मे बता दिया जाए बिहार सरकार में मद्य निषेध विभाग के आंकड़ों के मुताबिक़ शराबबंदी लागू होने यानी 1 अप्रैल 2016 से अब तक इस शराबबंदी क़ानून के तहत साढ़े छह लाख़ से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।वही मोके पर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, दरोगा अभिषेक कुमार व अन्य मौजूद।
Comments are closed.