वाराणसी: नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन मेयर के एक और पार्षद पद के लिए छह पर्चे दाखिल किए गए। गंगापुर नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्य पद पर एक भी नामांकन नहीं हुआ।एडीएम प्रशासन कोर्ट में मेयर पद के लिए ट्रांसजेंडर शमशेर खान ने पहला नामांकन पत्र भरा है। इंग्लिशिया लाइन निवासी शमशेर के दिए शपथ पत्र के अनुसार, उनके पास 30 हजार नकद, 25 हजार बैंकों में जमा, 40 ग्राम सोना, एक मोपेड है। 200 वर्ग फीट भूमि भी है। इसका मूल्य 5 लाख रुपये है।
शैक्षिक योग्यता में अक्षर ज्ञान का उल्लेख किया गया है।इसी तरह पांचों जोन कार्यालय में पार्षद पद के लिए रमदत्तपुर, लेढुपुर, राजाबाजार, सारनाथ, लालपुर मीरापुर बसहीं, रामापुरा वार्ड से छह दावेदारों ने नामांकन कराए हैं। अब तक पार्षद पद के लिए नौ नामांकन कराए जा चुके हैं। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 से 3 बजे तक चलती रही।अपना दल कमेरावादी ने हरीश मिश्रा को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल के निर्देश पर पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है।
Comments are closed.