बदायूं: डॉ० भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति ग्राम नवदिया के तत्वाधान में डॉ० बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो कि ग्राम नवदिया से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए नवदिया चौराहा पर शोभायात्रा का उद्घाटन इंजीनियर नलिन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा द्वारा किया गया जिसमें रामजी रामजी का धारा के राष्ट्रीय प्रचारक आचार्य रामनिवास , सैंकड़ों की संख्या में महिलाऐं, बच्चे व पुरुषों ने (भाग लिया जिसमें बाबा साहब जी की विभिन्न प्रकार की झाकियां प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजन मा० नलिन सिंह , संरक्षक जागन सिंह नेताजी, समिति अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेन्द्र पाल बौद्ध महासचिव रिंकू (प्रधान जी ), सचिव चन्द्रपाल, विकास गुज्जर नरेन्द्र राजपूत राजेश, सेवाराम, जसवीर, सोनू वाल्मीकि, इन्द्रपाल सागर, रोहताश मणि, चमन पाल, गोरव जीगरा, राकेश सागर, मोहन लाल, महेन्द्र सागर, लोहा से संजीव सागर, जटपुरा से राहुल गौतम, कपनेरी से ब्रजेश गौतम, भैंसोड़ी से मक्खन लाल, सिर्रा, सिंगरा व धनेली पूर्वी एवं समस्त गाँवों व क्षेत्रों से आये डॉ० बाबा साहब अम्बेडकर जी के अनुयाई उपस्थित रहे।
Comments are closed.