गाजियाबाद: नेहरूनगर थर्ड के पार्क में घुसे कुत्तों को ईंट मारकर घायल करने का मामला सामने आया है। क्षेत्र में ही रहने वाले प्रशांत गर्ग नाम के व्यक्ति ने ईंट मारकर एक कुत्ते की हड्डी तोड़ दी और दूसरे को भी घायल कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। वीडियो के आधार पर पीएफए (पीपुल फॉर एनिमल) की जिला अध्यक्ष सुरभि रावत ने कुत्तों को घायल करने के आरोपी प्रशांत गर्ग के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीएफए की जिलाध्यक्ष सुरभि रावत का कहना है कि नेहरू नगर थर्ड के पार्क में दो कुत्ते टहल रहे थे।
इसी बात पर प्रशांत गर्ग नाम के व्यक्ति गुस्सा हो गए। वह ईंटें उठाकर लाए और कुत्तों को मारी। इसके बाद भी उन्होंने बार-बार कुत्तों को ईंटे मारी। एक स्थानीय युवती ने उनके इस कारनामे का वीडियो बनाया तो उन्होंने युवती से मारपीट कर उसका मोबाइल भी छीन लिया था।कुत्तों को ईंट मारकर घायल करने का यह वीडियो उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिला तो उन्होंने युवती से संपर्क किया। उनका कहना है कि घायल हुए दोनों कुत्तों का मेडिकल कराया गया है। एक के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उनका इलाज कराया जा रहा है। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.