औरैया: जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अनंतराम टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार वाहन ने इटावा जा रहे बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। जैसे ही दोनों अतंतराम टोल प्लाजा के आगे पैगूपुर गांव के सामने पहुंचे।
इसी बीच पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से दोनों उछल कर दूर जा गिरे। हादसे की जानकारी राहगारों ने कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।
Comments are closed.